AMU के वीसी ने छात्रों और टीचर्स के नाम लिखा खुला पत्र, कहा...

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 01:44 PM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीते दिनों हुई हिंसक झड़प के बाद यूनिवर्सिटी के वीसी ने एक खुला पत्र छात्रों व यूनिवर्सिटी के टीचर्स, एम्प्लॉई के नाम लिखा है। वीसी प्रोफेसर तारिक़ मंसूर ने लिखा कि आप सभी लोग शांति बनाए रखें। आप सभी के सहयोग के बिना यूनिवर्सिटी को नहीं चलाया जा सकता।

पत्र में आगे लिखा कि पहले भी यूनिवर्सिटी के वीसी, रजिस्ट्रार व प्रॉक्टर ऑफिस को जलाया जा चुका है। इसलिए यूनिवर्सिटी के छात्रों व यूनिवर्सिटी की प्रॉपर्टी को बचाने के लिए कैम्पस में पुलिस को बुलाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था।

बताते चलें कि बीते रविवार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर पथराव के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले फेंके थे। खबरों के अनुसार, इस घटना में करीब 150 छात्र घायल हुए। एक डीआईजी रैंक के अफसर समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। घटना पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस ने वक्त रहते स्थिति को काबू में किया था। पुलिस किसी भी हॉस्टल के अंदर नहीं दाखिल हुई।

Tamanna Bhardwaj