कांग्रेस के इशारे पर बाबरी पक्ष के वकीलों की केस लंबित करने की साजिशः वेदांती

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 11:01 AM (IST)

 

अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट में देश के सबसे अहम मसले अयोध्या के विवादित स्थल पर सुनवाई चल रही है। ऐसे में सब की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं। इसी कड़ी में रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि इस बार खुशियों की दीवाली होगी, क्योंकि संतों व अयोध्या के लोग़ों को पूरा भरोसा है कि 17 नवम्बर तक राम मंदिर पर फैसला आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब तय है कि इस केस को बाबरी मस्जिद की पैरव करने वालेे वकील व कांग्रेस से जुड़े कपिल सिब्बल जैसे नेता लटका नहीं पाएंगे। वेदांती ने कहा कि बाबरी मस्जिद के वकील सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के दौरान गलत तथ्य पेश कर, मामले को गलत दिशा में ले जाने की बार बार कोशिश कर रहें हैं।

वेदांती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मंदिर मस्जिद के इतने पुराने केस पर फैसला नहीं होने देना चाहती। इसलिए बाबरी मस्जिद के वकीलों के जरिए जिरह को लंबित करने की साजिश करवा रही है। कोर्ट का समय बर्बाद कर केवल मामले को लटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
 

Tamanna Bhardwaj