लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर सब्जी विक्रेताओं ने किया हमला, कॉन्स्टेबल घायल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 03:11 PM (IST)

अलीगढ़: कोरोना महामारी को लेकर जहां देश में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है तो वहीं कुछ समाज विरोधी तत्व पुलिस पर हीं हमला कर देते है। ऐसा ही मामला जनपद से सामने आया है। जहां पर लॉकडाउन के दौरान सब्जी की बाजार हटवाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस की पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया गया जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया।

बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने छूट दी जाती है, जिसमें जनता अपनी जरूरत का सारा सामान खरीद सके, लेकिन आज (बुधवार) जब पुलिस 10 बजे बाजार बंद कराने गई तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इस हमल के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियो की गली गली जाकर तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी क्षेत्र के कुछ घरों में छुपे है। ऐसे में पुलिस की और से आंसू गैस के गोले छोडऩे की तैयारी की है। फिलहाल  क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। तनाव पूर्ण महौल को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपीयों की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static