कोरोना के कारण मंहगी हो रही सब्जियां, आम लोगों की थाली पर सरकार का नहीं है ध्यान

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 05:11 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने इस कदर लोगों की वित्तीय सेहत खराब कर दी है कि अब महंगाई के कारण आम लोगों की थाली में सब्जियां अब कम होने लगी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह जरूरी सब्जियों में शामिल कीमतों में बेतहाशा बृद्धि है। आलू, प्याज और टमाटर लोगों के पहले ही खून के आसू निकाल दिया है, अब बसी कसर हरी धनिया पूरा कर रहा है। जो यूपी में 200 रूपये के ऊपर पहुंच चुका है।

बता दें कि बीते एक महीने में प्याज की कीमतें दोगुनी तो टमाटर शतक पार कर चुका है। वहीं आलू हॉफ सेंचुरी पूरा कर चुका है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार 10 सितंबर को टमाटर 70 से 90 किलो, आलू 30 से 50 और प्याज 60 से 80 रुपए प्रति बिक रहा था। वहीं हरी सब्जियां भी अब लाल हो रही हैं। खरीददारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

यूपी के कई जिलों में सब्जी मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इन सब्जी मंडियों में टमाटर का मूल्य हो या मिर्च के मूल्य उसे खरीदने में आम लोगों के आंखों में पानी आना शुरू हो चुका है। कीमतें लगातार बढ़ रही हैं लेकिन सरकार इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static