वाहन चैकिंग के दौरान 2 स्थानों पर बरामद किए करोड़ों रुपए

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 07:34 AM (IST)

वाराणसी: लोहता क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान कोटक महिन्द्रा बैंक के मैनेजर से 40 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोहता पुलिस एवं शिवपुर विधान सभा क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने तलाशी के दौरान रुपए बरामद किए। कार सवार मयंक श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह भदोही स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि बरामद रुपयों में 34 लाख रुपए 2 हजार रुपए के नए नोट हैं, जबकि बाकी 100, 50, 20 और 10 रुपए के नोट हैं।

1 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किए
रामपुर कारखाना क्षेत्र में पुलिस के उड़न दस्ते ने चैकिंग के दौरान एक वाहन से 1 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपुर कारखाना क्षेत्र के हेतिमपुर चौराहे पर चैकिंग के दौरान उड़न तस्ते ने एक चार पहिया वाहन की तलाशी लेने पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किया। इस मामले में चालक समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इस संबंध में आयकर की टीम जांच कर रही है। इस बीच इलाहाबाद बैंक के सूत्रों ने बताया कि बरामद रुपए बैंक के चैस्ट रूम से अन्य शाखाओं में देने के लिए भेजे गए थे।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें