पुलवामा आतंकी हमले पर बोले वेंकैया नायडू-निंदा नहीं, अब सबक सिखाना होगा

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 06:21 PM (IST)

प्रयागराजः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर फिदायीन हमले को कायराना कृत्य बताते हुए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि अब सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा बल्कि ऐसी नापाक हरकतों का जड़ से सफाया करना होगा।

कुंभ क्षेत्र में शनिवार को पहुंचे नायडू ने आतंकवादियों को सबक सिखाने की वकालत करते हुए कहा कि अब केवल निंदा करने से काम नहीं चलेगा बल्कि ऐसे नापाक हरकतों को कुचलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा वीर जवानों की शहादत जाया नहीं होने देंगे, इसका भुगतान उन्हें करना पड़ेगा।  उन्होंने कहा ‘‘ आतंकवादी हमारे मन में दहशत पैदा कर हमारा मनोबल कमजोर करना चाहते हैं। हम न तो टूटेंगे और न कमजोर पड़ेंगे बल्कि हम कायरों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। इन काफिरों को ऐसा सबक सिखाना होगा जिससे वे भविष्य में किसी प्रकार के कायराना हरकत करने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाएं।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत एक महान राष्ट्र है। इतिहास इस बात का गवाह है कि हमने पहले किसी भी मुल्क पर हमला नहीं किया है। दुनिया के लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं लेकिन निंदा करने से काम नहीं चलेगा बल्कि उन्हें सबक सिखाना होगा। हमारा धर्म हमें मिलकर चलना सिखाता है। हम सब को एक साथ मिलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर हो या दक्षिण, पूरब हो या फिर पश्चिम सभी जगह के रहने वाले नागरिक एक हैं। यह भावना बहुत जरूरी है।

 

Ruby