दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 04:59 PM (IST)
Satish Shah death News: फिल्म इंडस्ट्री से दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का लम्बी की वजह से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि आज उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। आप को बता दें कि सतीश शाह बालीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर रहे हैं। वह किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे।
निर्देशक अशोक पंडित ने यह दुखद खबर सांझा करते हुए बताया- दुख और सदमे के साथ आपको यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यह हमारे उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। ओम शांति। मिली जानकारी के मुताबिक सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है।

