विहिप ने किया ऐलान- बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज के साथ खड़े हैं

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 10:07 PM (IST)

प्रयागराज: विश्व हिंदू परिषद ने अमरावती और उदयपुर में हिंदुओं के साथ घटित घटनाओं के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि हिंदू समाज पर हमला, शोभा यात्राओं पर हमला, हिंदू देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर भय का वातावरण बनाया जा रहा है।

विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) गजेंद्र ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इन घटनाओं के जरिए उदारवादी विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी जा रही है जिसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि धमकियों के शिकार हिंदुओं को आगे आकर तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए और शिकायत दर्ज करानी चाहिए,

संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं और इसके लिए संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयारी की है। गजेंद्र ने इसके साथ एक हेल्पाइन भी जारी किया।

Content Writer

Mamta Yadav