LuLu Mall में नमाज पर मचा बवाल, VHP का ऐलान- आज मॉल में सुंदरकांड का करेंगे पाठ

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 01:15 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े मॉल का उद्घाटन किया था, मगर उसी लुलु मॉल पर अब बवाल मचा है। बवाल इसलिए हुआ क्योंकि कुछ लोगों ने मॉल के भीतर नमाज़ पढ़ ली, अब हिंदू वादी संगठन मॉल के भीतर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ना चाहते हैं।

लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मॉल में नमाज पढ़ने पर हिंदू संगठनों ने ऐतराज जताया है। अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बड़ा ऐलान किया है। VHP का कहना है कि आज उसके कार्यकर्ता मॉल में सुंदरकांड का पाठ करेंगे। इससे पहले भी कई संगठनों ने मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी थी।

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर लुलु मॉल प्रबंधन की शिकायत पर दर्ज की गई है। मॉल प्रबंधन का कहना है कि नमाज पढ़ने वाले अज्ञात लोग थे। उनका स्टाफ नमाजियों में शामिल नहीं था। पुलिस ने अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj