अयोध्या विवाद के सम्भावित फैसले के मद्देनजर विहिप ने किए सभी कार्यक्रम रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 06:12 PM (IST)

 

अयोध्याः विश्व हिन्दू परिषद (विहिप)ने अयोध्या के विवाद का उच्चतम न्यायालय के सम्भावित फैसले के मद्देनजर अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिये है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बुधवार को यहां बताया कि रामजन्मभूमि का मामला राष्ट्र हित में है इसलिये आने वाला दिन रामलला का होगा।

उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले को किसी की विजय और पराजय से ना जोड़ा जाय। भारत को मां कहते हैं और इस देश में रहने वाले सभी उनके पुत्र के समान हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा जिससे देश का वातावरण अशांत हो। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अयोध्या विवाद के फैसले को देखते हुए विहिप ने सभी तरह की बैठक और कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

शर्मा ने यह भी कहा कि अयोध्या विवाद के उच्चतम न्यायालय के निर्णय आने के बाद संत-धर्माचार्य एक बैठक करेंगे जिसमें यह समीक्षा की जायेगी और आगे की रणनीति भी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि संत-धर्माचार्यों के निर्देश का पालन किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static