AMU के परिसरों में होस्टल निर्माण के लिए केंद्र के अनुदान का कुलपति ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 01:02 PM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय के मल्लपुरम (केरल) और मुर्शीदाबाद (पश्चिम बंगाल) परिसरों में हॉस्टल निर्माण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

कुलपति ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि अनुदान की राशि को लेकर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का पत्र गुरूवार को मिला। उन्होंने बताया कि एएमयू के केरल, पश्चिम बंगाल और बिहार स्थित परिसर कई साल से वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं।

कुलपति ने उम्मीद जताई कि बिहार के किशनगंज स्थित परिसर के लिए भी सरकार की ओर से वित्तीय मदद मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static