इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए भवन का उपराष्ट्रपति ने किया लोकार्पण

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 02:34 PM (IST)

इलाहाबादः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद पहुंचे। बम्हरौली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। उपराष्ट्रपति ने सबसे पहले हाईकोर्ट में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में नवनिर्मित 30 न्यायालय कक्षों, 20 जजेज चैम्बर्स के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव के लिए बेसमेंट आदि भवनों का भी उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए भवन का लोकार्पण किया। 

इस मौके पर नायडू ने कहा कि मुझे नए भवन का लोकार्पण करते हुए हर्ष का अनुभव हो रहा है। जिस तरीरके से अदालतों में लंबित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए न्यायालयों को लोक अदालतों, ग्राम न्यायालयों और फास्ट ट्रैक अदालतों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। 

बता दें कि, इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंत्री रीता जोशी बहुगुणा और शहर की प्रथम नागरिक मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उप राष्ट्रपति की अगवानी की। 
 

 

 

Deepika Rajput