पेट्रोल लेकर SSP ऑफिस पहुंचे पीड़ित दंपत्ती, बोले- हमारे केस की थाने में नहीं हो रही सुनवाई हम क्या करें

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 09:06 PM (IST)

झांसीः भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे पर आरोपों को लेकर सुनवाई न होने पर तंग आकर पीड़ित दंपत्ति उत्तर प्रदेश झांसी के एसएसपी ऑफिस पेट्रोल लेकर पहुंच गये। वे खुद को आग लगाने वाले थे कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। दंपत्ति ने मायूस होकर कहा कि हम क्या करें भाजपा विधायक का प्रतिनिधि हमें केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। जिसकी थाने में भी सुनवाई नहीं हो रही है।

बता दें कि पीड़िता बबली ने भाजपा विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे पर अनावश्यक दबाव और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। इस बाबत उसने बताया कि दुबे ब्याज पर पैसा देते हैं और मेरे पति को ब्याज के पैसों की वसूली के लिए गरीब लोगों के पास भेजते थे। इसलिए मेरे पति विशाल ने नौकरी छोड़ दी। अब वह मेरे पति को अनावश्यक रूप से तंग करते हैं और आए दिन फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहते हैं। दंपती ने आगे बताया कि इसकी शिकायत सीपरी थाने में भी की थी लेकिन उनकी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर शुक्रवार को दोनों पति पत्नी पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश रहे थे लेकिन पुलिस ने रोक लिया।

 

 

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi