हाथरस कांड: पीड़ित परिवार 12 अक्तूबर को अपने बयान कराये दर्ज, कोर्ट ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 08:07 PM (IST)

हाथरस: गैंगरेप मामले में जांच की प्रकिया को आगे बढाते हुए एसआईटी ने आज गांव वालों से पूछताछ की। दूसरी तरफ लखनऊ न्यायालय से भी कुछ अधिकारी आज पीड़ित के परिवार से मिले। इन अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के परिवार को 12 अक्तूबर को लखनऊ आना होगा।  कोर्ट में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में परिवार के सदस्यों को अधिकारी नोटिस भी दिए हैं। पीड़ित परिवार के कोरोना के सैंपल लेने एक टीम पहुंची लेकिन परिवारवालों ने कोरोना की जांच कराने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कई सामाजिक संगठन, राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और मीडिया का आना जाना लगा हुआ है जिससे कई लोग कोरोना पाजिटिव पाए गये है। इस पर प्रशासन ने कोरोना का खतरा जाहिर करते हुए परिजनों की कोरोना जांच के आदेश दिये थे। परंतु परिजनों ने कोरोना जांच से साफ इनकार कर दिया है। 

Ramkesh