VIDEO: बच्ची के पेट से निकला बालों का गुच्छा, डॉक्टरों ने जांच के बाद किया ऑपरेशन

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 11:35 PM (IST)

यूपी के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया...जिसने सभी को हैरत में डाल दिया..ऐसा मामला जिसने डॉक्टर के होश उठा दिए, एक ऐसा अजीबों गरीब मामला जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया..जी हां आपने पहले इस तरह की खबरे जरूर सुनी होंगी, कि एक व्यक्ति के पेट से कैंची निकली, प्लां व्यक्ति के पेट से प्लास्टिक का टुकड़ा निकला, कील निकला, सिक्का निकला, लेकिन अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे है वो इन खबरों से बिल्कुल अलग है... और हैरान कर देने वाली है....

दरअसल ये मामला है बिजनौर का..जहां 14 साल के मासूम बच्ची के पेट में कुछ दिनों से दर्द हो रहा था..बच्ची का दर्द देख परिजन बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए.. डॉक्टर ने जांच की तो जांच में जो सामने आया उसके बाद डॉक्टर भी हैरत में आ गए..दरअसल बच्ची के पेट से बालो का गुच्छा निकला,,वो भी कुछ ग्राम नहीं बल्कि पूरे 2 किलो का बालो का गुच्छा... जिसकी वजह से बच्ची दर्द से कराह रही थी…

डॉक्टर प्रकाश और उनकी टीम ने इस 14 साल की बच्ची का ऑपरेशन किया..जोकि सफल ऑपरेशन रहा.. डॉक्टर प्रकाश के मुताबिक इसकी वजह से मासूम बच्ची को अक्सर पेट में दर्द, उल्टी होती थी. ऐसे में वह कुछ खा भी नहीं पा रही थी... डॉ प्रकाश के मुताबिक ये बीमारी अक्सर महिलाओं में बहुत कम देखी जाती है, बाल खाने की बीमारी मानसिक रूप से पनपती है जिसके तहत बाल खाने की आदत पड़ जाती है..इस बीमारी को मेडिकल जुबान में ट्राईकोबेज़ार कहा जाता है…

बहरहाल डॉक्टर प्रकाश ने सर्जरी के जरिए पेट से ढाई किलो के आसपास बालों का गुच्छा निकाल दिया है... फिलहाल सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है..लेकिन इस मामले से परिजनों को सीख लेनी चाहिए,कि बच्चों में अगर ऐसे लक्षण है तो वह डॉक्टर से संपर्क करे..साथ ही बच्चों को ऐसी आदतों से दूर रखे…

Content Writer

Mamta Yadav