VIDEO… अपराध से तौबा: एनकाउंटर के डर से इनामी बदमाश ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 10:29 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई अब रंग ला रही है...इनकाउंटर के डर से बदमाश अब खुद थाने में आकर पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं...ये तस्वीर मुजफ्फरनगर जनपद की है...जहां खतौली कोतवाली में एक 10 हजार का इनामी बदमाश खुद अपने हाथों में तख्ती लेकर अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा और अपराध से तौबा करते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया...

जानकारी के मुताबिक बीते 6 मार्च को खतौली कोतवाली क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान ये शातिर भेड़ बकरी लूटेरा आमिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था...जिसके चलते आला अधिकारियों द्वारा इस वांछित लुटेरे पर 10 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया था...जिसके बाद से बदमाश को अंदेशा होने लगा कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दें...इसी को लेकर आरोपी बदमाश अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया...और दोबारा अपराध न करने की कसम खा ली…

आमिर के विरुद्ध भेड़ बकरी लूट मामले को लेकर मंसूरपुर थाना पर दो मुकदमे दर्ज है और एक मुकदमा पुलिस मुठभेड़ का दर्ज है...एनकाउंटर के डर से आमिर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है..और दोबारा अपराध न करने की बात कही है... बता दें कि इन दिनों आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है...वांछित अपराधियों को एनकाउंटर के दौरान ढेर किया जा रहा है...जिससे बदमाशों में अब पुलिस का खौफ बढ़ गया है...यही वजह है कि अब अपराधी खुद थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर करने को मजबूर हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static