इलाहाबाद HC एवं जिला अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी मुकदमों की सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 12:49 PM (IST)

प्रयागराजः कोरोना वायरस की संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन से सरकार तक अलर्ट मोड पर है। लिहाजा लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ति से पालन करवाया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई शुरू होने जा रही है। कोर्ट परिसर में आंतरिक कनेक्टिविटी से अदालतें चलेंगी और इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी।

रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए यह तैयारी की गयी है। यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित एवं निर्बाध है। इसके लिए अलग से संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस बाबत सॉफ्टवेयर तैयार कर उसे लांच किया गया है। इस सेवा को विस्तार देने की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट कार्य करने लगेगी।


 

Author

Moulshree Tripathi