VIDEO: इटावा के बसरेहर में फर्जी सचिवालय का खुलासा, शख्स के राज सुनकर पुलिस भी हुई हैरान

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:11 PM (IST)

इटावा: अक्सर हम देखते हैं कि कभी फर्जी टीचर तो कभी फर्जी पुलिसवाले का खुलासा होते रहता है... लेकिन उत्तर प्रदेश में एक फर्जी सचिवालय का कर्मचारी पकड़ा गया है... दरअसल इटावा के बसरेहर पुलिस ने फर्जी सचिवालय के कर्मचारी का खुलासा कर दिया है... इस मामले में बसरेहर कस्बा के रहने वाले मनोज उर्फ कल्लू पाल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.... कल्लू पाल के पास से कई ऐसे कागजात बरामद हुए हैं, जिससे पता चलता है कि वो फर्जी सचिवालय चला रहा था.... पकड़े गए मनोज उर्फ कल्लू पाल के पास से सचिवालय के कई फर्जी कार्ड... प्रदेश के मंत्री और सचिवों के लेटर पैड और उनकी मोहरें भी बरामद की गई हैं... मनोज के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं... इसमें तीन सीयूजी नंबर भी मिले हैं, जिनके जरिए वो प्रदेश के डीएम, एसएसपी और बाकी दूसरे अधिकारियों को प्रेशर में लेकर काम करा रहा था...

बता दें कि सीयूजी नंबर ट्रू कॉलर पर कल्लू पाल खुद को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव के रूप में दर्शाता था... इटावा के छोटे से बसरेहर कस्बे का रहने वाला कल्लू पाल जैसे ही इन सीयूजी नंबरों से प्रदेश के जिलों के अधिकारियों को फोन करता था तो उधर से सर की आवाज आती थी. इसके बाद कल्लू पाल के दिए गए आदेश का पालन कराया जाता था.... लेकिन कहते हैं न सौ दिन का चोर एक दिन पकड़ा ही जाता है.... मुखबिर की सूचना पर इटावा के एसएसपी राजेश कुमार वर्मा ने इस गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है... उसके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं... इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्लू पाल खुद को कर्मचारी बताकर फर्जी सीयूजी नंबर से नौकरी लगवाने और कई कामों को लेकर प्रदेश के डीएम, एसएसपी और दूसरे अधिकारियों से बात कराता था... जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...

बताया जा रहा है कि ये शख्स काफी चालाक था.... जिसका फायदा उठाकर ये अधिकारियों से अपने काम करवाता था... वहीं ये शख्स अधिकारी बनकर लोगों से पैसे की भी ठगी करता था... लेकिन अब ये आरोपी पकड़ा गया है... फिलहाल पुलिस इस पूरे गैंग की तलाश कर रही है.... ताकि पूरे गिरोह का खुलासा हो सके...

Content Writer

Mamta Yadav