Video: भाजपा नेता को जान से मारने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा इंस्पेक्टर, जानिए पूरा क्या है मामला ?

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 05:19 PM (IST)

शाहजहांपुर: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।  यहां भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव को शाहजहांपुर पुलिस के सर्विलांस के प्रभारी नीरज यादव ने गोली मारने की धमकी दी है। तब से पूर्व भाजपा नेता अपनी जान पर खतरा महसूस कर रहे हैं। पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। दरअसल, शाहजहांपुर में वीरेन्द्र सिंह यादव भाजपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में उनकी बहू जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

उन्होंने एसएसपी एस आनंद को बताया कि साल 2020 में इंस्पेक्टर नीरज यादव ने उनसे पांच लाख रुपये उधार लिया था... क्योंकि उस समय इंस्पेक्टर का भाई बीमार था.. समय बीतने के बाद जब रुपये मांगे तो उसने धमकाना शुरू कर दिया... यही नहीं हाथ में पिस्टल लेकर इंस्पेक्टर उनके घर तक जा पहुंचा गया। बहरहाल, इस घटना के बाद से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को अपनी जान का खतरा सता रहा है..वही एसएसपी ने शिकायत के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। 

Content Writer

Ramkesh