घूसखोर लिपिक का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, 500-500 के नोट दराज में कर रहा था इकट्ठा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 05:32 PM (IST)

मेरठः सूबे की योगी सरकार भले ही लोगों को सुशासन और अनुशासन देने का वादा करते हुए अधिकारियों को बेहतर काम करने के साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने की हिदायत देती हो बावजूद इसके भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोई और नहीं बल्कि खुद सरकार के नुमाइंदे आदेशों को हवा हवाई कर रिश्वत लेते हुए सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ताजा मामला मेरठ तहसील का है। यहां तैनात एक लिपिक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।

मेरठ के सदर तहसील में तैनात लिपिक गजेंद्र भास्कर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लिपिक गजेंद्र भास्कर एक व्यक्ति से रकम वसूलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं लिपिक उस व्यक्ति से पैसे लेकर अपने टेबल की दराज में रख रहे हैं। इस वीडियो में लिपिक गजेंद्र के पास तहसील के और कर्मचारी बैठे हुए हैं जो कि अपना काम कर रहे हैं । इसी बीच एक शख्स उनके कार्यालय में आता है और अपनी जेब से 500-500 के नोट निकालकर लिपिक गजेंद्र को देता है जिसे वह अपने टेबल की दराज में रख लेते हैं।

जांच के आधार पर लिपिक के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि हालांकि इस वीडियो में कोई ऑडियो नहीं है लेकिन लिपिक गजेंद्र को तहसील से हटाकर कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच कमेटी बना दी गई है। साथ ही जिलाधिकारी का यह भी कहना है कि जांच कमेटी जो रिपोर्ट सौंपेगी उसके आधार पर लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static