लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर पुलिस की ज्यादती का वीडियो वायरल, पीट-पीटकर युवक को किया लहूलुहान

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 12:39 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर पुलिस की ज्यादती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के एक सिपाही ने ई-रिक्शा चालक को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया क्योंकि पीड़ित लॉकडाउन के बीच रोजी रोटी की तलाश में रिक्शा लेकर घर से सड़क पर आ गया था। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पुलिस की ज्यादती को साफ बयां करती है।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि सिपाही ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी कोहनी से खून लगातार बह रहा था। दावा किया जा रहा है कि सिपाही ने युवक पर वार कर उसे घायल किया है। वहीँ युवक की निर्ममता से पिटाई होते देख मौके पर भीड़ जमा हो गई जिससे ना सिर्फ सामाजिक दूरी का उल्लंघन हुआ बल्कि काफी देर तक सड़क पर हंगामा भी होता रहा। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static