बागपत: 8 साल की छात्रा की हार्ट अटैक से हुई "मौत का लाइव" CCTV फुटेज आया सामने
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 04:47 PM (IST)
बागपत ( विवेक कौशिक ): यूपी के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 8 साल की एक मासूम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना स्कूल में खेल के दौरान हुई, जब बच्ची अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई।
#बागपत
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) December 14, 2024
8 साल की छात्रा की हार्ट अटैक से हुई "मौत का लाइव" CCTV फुटेज आया सामने@baghpatpolice @Uppolice #CCTV #baghpat #UPNews pic.twitter.com/jEyufawRMz
स्कूल परिसर में लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है, जिसमें बच्ची को खेलते हुए देखा जा सकता है और फिर अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया है और बिसरा रखा गया है। वहीं डॉक्टर का पैनल भी इसकी जांच कर रहा हैं।