डेढ़ लाख रिश्वत ले रहा विकास प्राधिकरण के अधिकारी का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 01:30 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कितने भी दावे करे कि प्रदेश में अनुशासन का राज होगा। कर्मचारी जनता की सेवा भाव से काम करेगें। परंतु कुछ ऐसे भी कर्मचारी है जो सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे है। ऐसा ही एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे है।

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो अलीगढ़ जनपद के क्वारसी थाना क्षेत्र के एडीए ऑफिस का बताया जा रहा है। जिसमें  विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे है। ड्राइवर जेई से कह रहा है कि पूरा माल यह है। नोटो की गड्डी टेबल पर रख कर बाहर चला जाता है। जिसका वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं जब इस वायरल वीडियो के बारे में अधिकारियों से बात की गई तो इसके बारे में कोई विभागीय कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहा है। फिलहाल अब देखना है कि क्या विभाग इस की जांच कर भ्रष्ट कर्मचारी पर कार्रवाई करता है। या खाना पूर्ति कर रहा जाता है। फिलहाल वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ramkesh