कूड़ा गाड़ी में शव लदवाने का वीडियो वायरल, इंस्पैक्टर समेत 7 निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 05:58 PM (IST)

बलरामपुर/ लखनऊः जिले से बुधवार शाम शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हाथ लगाना मुनासिब नहीं समझा और शव को कूड़ा गाड़ी में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जैसे ही मामले का वीडियो सामने आया आलाअधिकारी हरकत में आए और स्पष्टीकरण देना शुरू किया।

उतरौला कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील गेट के सामने एक अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा था। जिसकी शिनाख्त सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के सहजौरा गांव निवासी झिनकन उर्फ अनवर के रूप में हुई थी।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने पूरे मामले की जांच एस.डी.एम उतरौला को सौंपी है। वहीं एस.पी. देवरंजन वर्मा ने बताया कि यह बहुत ही संवेदनहीन घटना है। एक मृत व्यक्ति के शव को नगर पालिका के कूड़ा ढोने वाले वाहन में लादकर ले जाया जा रहा है। किसी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए। साथ ही इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 7 लोगों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में एक सब इंसपैक्टर, 2 आरक्षी के साथ नगर पालिका ते 4 कर्मचारी शामिल हैं।

Tamanna Bhardwaj