महिला लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, कार में बैठकर हुई डील; किसान ने मोबाइल में की रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:47 PM (IST)

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर तहसील में तैनात महिला लेखपाल बबीता त्यागी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

कार में हुई रिश्वत की डील
यह मामला मोदीनगर के गांव नंगला आक्खू के किसान संदीप से जुड़ा है। संदीप अपनी जमीन के अंश-विभाजन (बंटवारे) का काम कराने के लिए लेखपाल बबीता त्यागी के पास पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान उनसे रिश्वत मांगी गई।

किसान ने बनाया वीडियो 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बबीता त्यागी अपनी कार की आगे की सीट पर बैठी हैं। किसान जैसे ही पैसे निकालता है तो वह उसे मोबाइल उल्टा रखने के लिए कहती हैं, ताकि वीडियो न बने। इसके बाद वे पाँच हजार रुपये की रिश्वत की मांग करती हुई दिखाई देती हैं। किसान संदीप मिन्नतें करते हुए तीन हजार रुपये पर सौदा तय करता है और बाकी पैसे काम होने के बाद देने की बात कहता है। उसने पूरी बातचीत और पैसे लेते हुए वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

प्रशासन में हड़कंप, जांच शुरू
वीडियो वायरल होने के बाद युवा भाजपा नेता हर्ष त्यागी ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी को दी। शिकायत की पुष्टि होने पर उप जिलाधिकारी अजीत सिंह ने बबीता त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। बताया गया है कि बबीता त्यागी पिछले पाँच सालों से तहसील मुख्यालय पर तैनात थीं और निवाड़ी क्षेत्र के सुहाना–भनैड़ा हल्के की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static