बेटे की शादी में हवाई फायरिंग करते पूर्व मंत्री का वीडियो हुआ वायरल, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 04:28 PM (IST)

मेरठः मेरठ में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने बेटे संग हवा में गोली चलाते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीडियो की प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने कहा कि पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के बेटे हिमांशु की 30 जनवरी को थाना लालकुर्ती क्षेत्र के एस.जी.एम. गार्डन में शादी हुई थी।

वीडियो में सिद्धार्थ बेटे के साथ घोड़ा-बग्घी पर सवार नजर आ रहे हैं। कुछ और लोग भी उनके साथ हथियार लिए दिख रहे हैं। वे वीडियो में गोली चलाते दिख रहे हैं। लालकुर्ती पुलिस के मुताबिक मुकेश सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश एस.सी.-एस.टी. आयोग के उपाध्यक्ष रहे हैं।

एस.एस.पी. अजय साहनी ने बताया कि मुकेश सिद्धार्थ और उनके बेटे के खिलाफ लालकुर्ती थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही मुकेश के परिवार के सभी शस्त्र लाइसैंसों के शस्त्र लाइसैंसों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।     

Ajay kumar