गणतंत्र दिवस पर स्कूल में कथित तौर पर मोदी-योगी जिंदाबाद का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 07:54 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय-जयकार करने के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो बुधवार को सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में राष्ट्रगान के बाद अध्यापकों द्वारा स्कूल के बच्चों से महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू के साथ, मोदी- योगी जिंदाबाद के नारे भी लगवाए जा रहे है। चुनावी माहौल और आचार संहिता लगने के बाद सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा किये गए इस मामले में जिलाधिकारी दीपक मीना ने कहा कि इस मामले की सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं और इसके बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj