पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल का बंदरों को फल खिलाते वीडियो हुआ वायरल, खूब हो रही तारीफ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 02:29 PM (IST)

आजमगढ: अक्सर आप पुलिसवालों को सख्ती के लिए जानते हैं लेकिन असल जिंदगी में चेहरा देखेगें तो हैरान हो जायेंगे। जी हां, एसा ही एक वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल बंदर को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने की वजह से उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है।

बताया जा रहा है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल अपनी व्यस्त जिंदगी में से कुछ फुर्सत के पल प्रतिदिन सुबह निकालते हैं। वे प्रतिदिन ड्यूटी पर जाने से पहले आवास में बंदरों के साथ मस्ती करते हैं और उनको भोजन भी कराते हैं। वायरल वीडियों में बंदरों के साथ खेलते व मूंगफली, तरबूज, चना आदि से पेट भरते एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल से बंदर भी काफी घुलमिल गये हैं। वे बंदर को एक टुकड़ा देते हैं और फिर देने का इशारा करते हैं तो बंदर भी मान जाता है।

बताया जा रहा है कि एसपी सिटी को बंदरों से इतना प्रेम है कि वे अपने आवास में बंदरों को पीने के लिए पानी आदि की भी व्यवस्था किए हैं। यह वीडियो देखकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल की जमकर तारीफ भी हो रही है।

Content Writer

Ajay kumar