काली थार... छत पर खड़े होकर मूंछों को ताव, लखनऊ की सड़क पर मौत का स्टंट! 1090 चौराहे पर Reel बनाने वाले युवक पर चला Yogi की पुलिस का डंडा

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 06:59 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र स्थित 1090 चौराहे पर मनचले युवक ने महिंद्रा की काली थार पर खड़े होकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो डॉo भीमराव अंबेडकर गेट के सामने की है। पुलिस को चुनौती देते इस वीडियो के वायरल होते ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

मूंछों पर ताव देते हुए बनाया वीडियो 
सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक इस कदर बढ़ चुकी है कि इस युवक ने कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। सीएम आवास के बेहद नजदीक स्थित 1090 चौराहे पर काली महिंद्रा थार की छत पर खड़े होकर मूंछों पर ताव देता ये शख्स खुद को कैमरे में कैद करवाता रहा। भीड़भाड़ वाले इस चौराहे पर खुलेआम की गई स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। 

यह भी पढ़ें : Shocking: मनोरंजन जगत को बड़ा झटका, इस फेमस एक्टर ने छोटी उम्र में की आत्महत्या! मां के सामने..... दर्दनाक अंत से सदमे में पूरी इंडस्ट्री

ACP ने मामले को गंभीरता से लिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए ACP हजरतगंज विकास जायसवाल ने देर रात वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और तत्काल आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान युवक ने 1090 चौराहे पर स्टंट करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना रहीमाबाद क्षेत्र के नाथू खेड़ा गांव निवासी दिलीप रावत के रूप में हुई है। 

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक थार की छत पर खड़ा होकर खतरनाक अंदाज में रील बना रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस 1090 चौराहे को महिलाओं की सुरक्षा और सहायता का प्रतीक माना जाता है, उसी स्थान पर यह मनचला युवक स्टंट करता नजर आया।



 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static