विद्यालय में गहरी नींद में सो रहे प्रधानाध्यापक का वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 04:37 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों को 16 जून से खोलने का निर्णय लिया है जिससे बच्चों की पढ़ाई समय से शुरू हो सके, लेकिन सरकार की इस मंशा पर कोई और नहीं बल्कि विद्यालय के शिक्षक ही पानी फेर रहे हैं।

PunjabKesari

ऐसा ही एक वीडियो गाजीपुर जिले में वायरल हो रहा है जिसमें करण्डा ब्लाक के नारायनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवाजी विद्यालय में कुर्सी पर गहरी नींद में सोते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने आते हैं या सोने तो मास्टर साहब ऊंघते हुए उसकी बातों का जवाब देते हैं और बीमार होने की बात करते हैं। अब अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही विद्यालय में सो रहे हैं तो अन्य शिक्षक कितना पढ़ाते होंगे?

बीएसए ने दिया जांच के आदेश
इस मामले में बीएसए गाजीपुर हेमंत राव से बात की गयी तो उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान में है और मैंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दे दिया है। वीडियो एक दिन पूर्व का बताया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static