अवैध कमाई में जुटी UP पुलिस का विडियो वायरल, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 11:21 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के ओखला बैराज पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर अवैध उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी समेत चौकी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार देर रात से एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ओखला बैराज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध रूप से लोगों से उगाही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा को सौंपी गई थी। वीडियो में उगाही की बात सत्य पाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी समेत पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static