VIDEO: काल बनकर आई बारिश और ओलावृष्टि, नदी के तेज बहाव में 6 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 03:33 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार की शाम बारिश और ओलावृष्टि कई लोगों के लिए काल बनकर आई...जनपद के नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र रामपुर बरकोनिया थाना के बैतरा नदी में शुक्रवार शाम मछली मार रहे 6 लोग बह गए थे...इनमें से 5 लोगों का शव शनिवार को कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में प्रशासन ने बरामद कर लिया...जबकि एक महिला के शव की तलाश जारी हैं... मरने वालों में मां-बेटी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं...चौथी लापता वृद्धा भी इसी परिवार की है...देर शाम तक पुलिस ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश में लगी रही..मगर, अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। 

पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश में जुटी है...हालांकि घटना स्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि...शुक्रवार को शाम 4 बजे के करीब तेज बारिश और लोलावृष्टि हुई थी...इस दौरान गुड़वान गांव में चार महिलाएं और दो बच्चे लकड़ी बीनने के लिए नदी किनारे आए जो कि बारिश में बचने के लिए नदी किनारे आए थे...लेकिन नदी में आये तेज़ बहाव पानी ने इनको बहाकर अपने चपेट में ले लिया...जिससे इनकी मौत हो गई। फिलहाल 5 शवों को खोज लिया गया है...एक कि तलाश जारी है...सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...वहीं, इस हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है। 
 

Content Writer

Ramkesh