VIDEO:  गरज के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, फसलों के साथ आम की खेती को भी भारी नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:31 PM (IST)

उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है...राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में बारिश और ओले गिरे हैं...जहां इस बार आम के पेड़ों पर अच्छा बौर लगने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे...वहीं अब अचानक हुई बारिश से आम की खेती करने वाले किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है...कहा जा रहा है कि बेमौसम बारिश ने आम को प्रभावित किया है...इससे इसके उत्पादन में गिरावट आने की भी आशंका जताई जा रही है....ऐसे में जानकारों का कहना है कि इस बार आम महंगा हो सकता है...

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है…मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है…साथ ही साथ पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए गरज चमक और तेज हवाओं, आंधी के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है...वहीं मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है...

बता दें कि कृषि प्रधान जनपद चंदौली में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी...किसानों का कहना है कि पहले ही बारिश से गेहूं सरसों की फसलों को काफी नुकसान हो चुका है...अब फिर से बारिश इन फसलों पर आफत बनकर बरस रही है...वही अधिक वर्षा होने से किसानों के समक्ष चारे की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी...किसानों को चिंता सता रही थी कि आए दिन वर्षा से फसलों को तो नुकसान हो ही रहा है...इससे किसानों को आर्थिक संकट की भी मार झेलनी पड़ेगी...किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है...लेकिन यहां फसल खराब होगी तो कर्ज भी बढ़ जाएगा...कही न कही फसल खराब होने का किसानों में भय बना है…

वहीं दूसरी ओर बात करें हम फतेहपुर की तो यहां भी अचानक तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं, तिलहन और अन्य फसलें बर्बाद हो गई...बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है...जिसके बाद ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने सरकार और प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है...स्थानीय किसानों का मानना है कि कुदरत के कहर से करीब 50 प्रतिशत गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है महंगाई के चलते उन्हें लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा...

लगभग एक सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा…उसके बाद मौसम फिर साफ हो गया, जिसकी वजह से गर्मी बढ़ गई। नौबत यह हो गई कि दोपहर में लोग परेशान होने लगे। बहरहाल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार शाम से मौसम ने अचानक फिर करवट ली और बारिश देखने को मिली...

Content Writer

Mamta Yadav