VIDEO: परिवार ने जुली के पिल्लों का कराया नामकरण, पूरे गांव के लोगों ने जमकर उड़ाई दावत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 04:58 PM (IST)

यूपी के हाथरस में एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है... जहां एक परिवार ने अपनी पालतू बेजुबान जूली के जन्म दिए हुए पिल्लों का नामकरण संस्कार कार्यक्रम बड़ी धूमधाम कराया... दरअसल पालतू डॉगी जुली ने 5 पिल्लों को जन्म क्या दिया... इसके बाद जैसे परिवार में खुशियां आ गई हो... परिवार के सभी सदस्यों ने जुली के पिल्लों का नामकरण कार्यक्रम तैयार किया और पूरे गांव में दावत की घोषणा करा दी... घर में शादी जैसा माहौल बन गया... दावत की तैयारियों के लिए घर में हलवाई ने बकायदा दावत के लिए खाना तैयार किया और नामकरण संस्कार के दिन जुली और उसके 5 पिल्लों घोड़ा बग्गी में बैठकर बैंड बाजों के साथ गांव में भ्रमण कराया... इस दौरान ग्रामीणों और परिवार के लोग बैंड बाजा की धुन पर जमकर नाचते नजर आए...

आपको बता दे की पूरा मामला हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव बरई शाहपुर का है... जहां एक परिवार ने अपनी पालतू डॉगी जूली के पिल्लों का नामकरण संस्कार बड़े ही धूमधाम के साथ कराया... बता दें कि सिकंदराराऊ के गांव बरई शाहपुर के रहने वाले मोरध्वज कश्यप के द्वारा अपनी पालतू डॉगी जूली के पिल्लों का नामकरण संस्कार कर भोज का कार्यक्रम किया... जिसमें मोरध्वज ने डॉगी जूली को पिल्लों के साथ बैंड बाजों से नाचते गाते बग्गी में बैठाकर गांव में भ्रमण कराया गया... साथ ही गांव के लोगों को दावत का निमंत्रण दिया गया... वहीं कार्यक्रम के आयोजक मोरध्वज ने कहा कि जूली को मैंने बचपन से अपने बच्चों की तरह पाला है...  जूली के 20 दिन पहले 5 बच्चे हुए थे, जिनका आज मैंने नामकरण किया है..... जिसमें गांववाले समेत पूरा परिवार शामिल हुआ...

वहीं जुली के पिल्लों का निमत्रंण पाकर गांव वाले भी बेहद खुश हैं....उनके भी चेहर इस तरह की दावक पाकर खिल उठे... लेकिन कहीं न कहीं इस तरह के कार्यक्रम से हमे सीख भी मिलती है... क्योंकि जिस तरह से आज के जमाने में इंसान ही इंसान का दूश्मन बन बैठा है.. उस जमाने में भी कोई अपने पालतु कुत्तों के पिल्लों का नामाकरण कर रहा है, पूरे गांव वालों को दावत दे रहा है....

 

Content Writer

Mamta Yadav