VIDEO: यह घर Rahul का... अजय राय के घर के बाहर लगा बोर्ड, कांग्रेस ने शुरू किया ''मेरा घर राहुल का घर'' अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 08:17 PM (IST)

वाराणसी: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद उनसे उनका आवाज भी खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया है… राहुल गांधी से आवास खाली कराए जाने के आदेश को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है… अब राहुल के पास अपना कोई घर नहीं है... लिहाजा कांग्रेस के प्रयागराज के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के समर्थन में अपना घर उनके नाम कर दिया है... अजय राय ने बकायदा अपने घर के बाहर पोस्टर भी लगाया है... जिसमें लिखा है कि मेरा घर राहुल गांधी का घर...

वहीं राहुल गांधी के खिलाफ अदालती आदेश और उसके बाद घर खाली कराने को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय ने तानाशाही कार्रवाई बताया... कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया के सामने हाथों में पोस्‍टर लेकर केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला किया... राहुल गांधी के आवास को खाली कराए जाने को लेकर इसे तानाशाही फैसला बताया साथ ही अजय ने कहा कि हर कांग्रेसी कार्यकर्ता का घर राहुल गांधी का घर है...

वहीं कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी के समर्थन में 'मेरा घर, राहुल गांधी का घर' मुहिम की शुरुआत अपने घर के समर्पित करते हुए किया है... इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखा और वाराणसी के अपने घर पर कभी भी आकर रहने का आग्रह किया... यही नहीं मुहिम के तहत अजय राय ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि देश को बचाने में इस मुश्किल घड़ी में सभी लोग राहुल गांधी के साथ खड़े हों...

इस अपील का असर अब सोशल मीडिया पर दिखने लगा है.... सोशल मीडिया से लेकर कई जगहों पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं... कल शाम भारत में ट्विटर पर ये नंबर 1 ट्रेंड भी था... अब तक लाखों लोगों ने इस कैंपेन का समर्थन करते हुए मेरा घर राहुल गांधी का घर के पोस्टर लगाए हैं... मंत्री-विधायक से लेकर आम जनता तक हर कोई राहुल गांधी के सपोर्ट में उतर आया है... तो क्या कांग्रेस अब राहुल के मुद्दे को भूनाकर देश की सत्ता में वापसी की फिराक में हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static