VIDEO: बेमौसम बारिश ने किसानो की बढ़ाई चिंता, ओले गिरने से गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 07:27 PM (IST)

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार दोपहर को तेज बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया।  दिल्ली से सटे नोएडा में ओले भी गिरे है। ओले गिरने की वजह से वाहनों के पहिए भी थम गए। दिल्ली के बुराड़ी और इब्राहिमपुर क्षेत्र में तेज बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे।  शनिवार को सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी।  दिन के 12 बजे से अचानक काफी घने बादल छाए और तेज बारिश शुरू हुई और साथ ही ओले भी गिरे।  देश में पिछले कई दिनों से बे-मौसम बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। हरियाणा के कैथल, नरवाना में गरज के साथ हल्की बारिश और दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, करावल नगर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि दिल्ली देहात के बड़े क्षेत्र में गेहूं और सरसों की फसल भी पककर तैयार है। ओले और तेज हवा की वजह से फसलों में काफी बड़ा नुकसान हुआ है।  जिस पौधे पर ओले गिरते है वह पौधा टूट कर नष्ट हो जाता है।  साथ ही पकी हुई गेहूं में पानी भरने और साथ में हवा चलने से गेहूं की फसल गिर जाती है जिसकी पैदावार 50% से ज्यादा कम हो जाती है।  फिलहाल दिल्ली में हो रही इस बारिश से लोगों के लिए ठंडक तो वापस जरूर आई है लेकिन अनाज और सब्जियों की फसल में नुकसान भी हो रहा है।

Content Writer

Ramkesh