बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर चौकसी बढी

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 02:32 PM (IST)

बलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र विरोधी तत्वों पर पैनी नजर नजर रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सटी नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी चौकसी बढा दी है। अधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिले से लगी नेपाल की सतकर्ता बढा दी गई है। इस दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वो पर नजर रखने के लिए सीमा क्षेत्र मे शस्त्र सीमा बल(एसएसबी)और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इसके अतिरिक्त 41 महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बैरियर लगाकर जिले की पुलिस शस्त्र सीमा बल के जवानो के साथ मिल कर चेकिंग अभियान चला रही है।

उन्होंने बताया कि नेपाल से सटे पचपेडवा थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर, भौरीसाल, परशुरामपुर, मझगवां,जरवा कोतवाली क्षेत्र के कोयलाबास बाडर्र,खबरी नाका,गुरूंगनाका,तुलसीपुर के नन्दमहरा,गैसडी के सकरा सकरी के अलावा थाना देहात के श्रावस्ती,गोंडा जिलो के सीमा क्षेत्रो पर बैरियर लगा कर आने जाने वाले वाहनो और माल ढोने वाले वाहनो की संघन सेकिंड की जा रही है।उन्होने बताया कि रेहरा बाजार रगना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रिंट,दतौली बाडर्र पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static