शराब फैक्ट्री को लेकर बुरे फंसे विजय माल्या

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2016 - 08:18 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): विवादों में रहकर सुर्खियां बटोरने वाले विजय माल्या एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। किंगफि़शर और यूनाइटेड स्प्रिट्स के मालिक विजय माल्या के खिलाफ मेरठ में धोखाधड़ी का मुकदमा लिखे जाने की तैयारी चल रही है। दरअसल मेरठ में वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर यूनाइटेड स्पिट्स कपनी की शराब फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही है। इतना ही नहीं फैक्ट्री संचालकों ने वक्फ बोर्ड की 60 बीघा जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है। जिसकी कीमत 500 करोड़ से भी अधिक आंकी जा रही है। वक्फ बोर्ड ने हालही में इस मामले में विजय माल्या समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासन को ज़मीन खाली करवाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
 
दरअसल मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में यूनाइटेड स्प्रिट्स नाम से शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। करीब 60 साल पहले इस जमीन को वक्फ के नाम कर दिया दया था। लेकिन बाद में धोखाधड़ी से इस ज़मीन को सेन्ट्रल एक्साइज को लीज पर दे दिया गया और बाद में बैनामा भी कर दिया गया। जो की वक्फ बोर्ड के नियमों के खिलाफ है। हालांकि देर से जगे वक्फ बोर्ड ने अब अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई करवाने का मन बना लिया है। उधर फैक्ट्री के कर्मचारी अभी तक किसी भी सरकारी आदेश के मिलने की बात से इंकार कर रहे हैं।