विकास दुबे के परिजनों व जय बाजपेयी की बढ़ेगी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू करेगी ED

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 08:21 AM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के एनकाउंटर में मारे गए मुख्य आरोपी विकास दुबे के परिजनों व उसके साथी जय वाजपेयी की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही कांड से संबंधित कुछ आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर सकता है।

बता दें कि ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय को इसके लिए मुख्यालय की मंजूरी मिल गई है। वहीं ईडी की टीम घटना के तत्काल बाद सक्रिय हो गई थी। टीम ने इस घटना के आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटा लिया था। पुलिस और आयकर विभाग की जांच के आधार पर कई दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। इससे पहले खुद प्रदेश सरकार ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय से विकास दुबे के प्रमुख सहयोगी और कानपुर कांड के अभियुक्त जयकांत बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियों की जांच कराने का अनुरोध किया था। 

 

Moulshree Tripathi