रोटोमैक घोटाला: विक्रम और बेटे राहुल कोठारी को 11 दिन की CBI रिमांड

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 05:08 PM (IST)

लखनऊः रोटोमैक घोटाले मामले में सीबीआई कोर्ट ने कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और बेटे राहुल कोठारी को 11 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी पर 3,700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।

CBI ने 11 दिन की रिमांड पर भेजा
प्रवर्तन निदेशालय ने कोठारी और उनके परिवार पर जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से भारत से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। सीबीआई ने कोर्ट से विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। जिस पर  कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और बेटे राहुल कोठारी को 11 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

विक्रम, पत्नी साधना, बेटे राहुल खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि सीबीआई ने विक्रम, पत्नी साधना, बेटे राहुल खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। एफआईआर के मुताबिक, कोठारी पर बैंक ऑफ इंडिया का 754.77 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक का 771.07 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक का 330.68 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 49.82 करोड़ रुपए और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 97.47 करोड़ रुपए बकाया है।