UP के इस गांव ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए उठाया सराहनीय कदम

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 03:09 PM (IST)

बागपतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में जहां सूबे की योगी सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही है, वहीं बागपत के गांव ब्रह्मणपुठ्ठी ने भी अनोखी पहल की है। गांव की पंचायत ने फैसला किया कि जिस घर में शौचालय नहीं होगा उस घर में ब्रह्मणपुट्ठी गांव का कोई भी नागरिक अपनी बेटी की शादी नहीं करेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि खुले में शौच जाने से गंदगी फैलती है, जिससे तरह-तरह की बीमारीयां जन्म लेती हैं। गांव व बागपत जनपद को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए पंचायत का फैसला काफी हद तक कारगर साबित होगा।

पंचायत का आयोजन बागपत कोतवाली के आदर्श गांव ब्रह्मणपुट्ठी मे किया गया। प्राईमरी स्कूल में हुई इस पंचायत में ग्राम प्रधान सहित कई दर्जन ग्रामीणों ने शिरकत की। ग्रामीणों ने शोचालय न होने वाले गांव में बेटी का रिश्ता न करने का निर्णय लिया।बता दें पहली बार बागपत की पंचायत ने कोई सराहनीय कदम उठाया है, वरना यहां की पंचायतें अक्सर तालीबानी फरमानों को लेकर चार्चाओं में रहती हैं।