ग्रामीणों ने संदिग्ध युवती काे पकड़ा, चोटी काटने का लगाया आराेप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 04:18 PM (IST)

मुज़फ्फरनगर:  मुज़फ्फरनगर में चोटी कटने की आए दिन कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। इस डर के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में ग्रामीण पूरी रात पहरा दे रहे हैं। देर रात पहरा दे रहे ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवती को पकड़ा है। जिसे पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही हैँ।

दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर थाना नई मंडी क्षेत्र के शेरनगर गांव का है। जहां पहरे दे रहे लोगों ने रात एक बजे युवती को किसी के घर में घुसते हुए देखा। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने  युवती को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुट गयी है कि युवती इतनी रात को किस मंशा से वहां पहुंची थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह युवती चोटी काटने के उद्देश्य से ही आई थी। पकड़ी गयी युवती की पहचान गांव की ही नरगिस उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह मदरसे गई थी। जब हम यहां आए ताे लाेगाें ने पकड़ लिया। लाेग हमपर चाेरी करने आैर चाेटी काटने का आराेप लगा रहे हैं।