मारपीट की सूचना पर गए पुलिसकर्मियों पर गांव वालों ने किया हमला, महिला सिपाही सहित 2 पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 01:20 PM (IST)

हरदोई(मनोज सहारा): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां मारपीट की सूचना और विवाद रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई, जिसके बाद सिपाहियों ने इधर-अधर दौड़कर अपनी जान बचाई। इस हमले में एक महिला सिपाही एक पुरुष सिपाही घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया है। वहीं एक ग्रामीण महिला भी पिटाई में घायल हुई है। पुलिस पर हमले की सूचना पाकर सीओ सिटी व अन्य जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। सीओ ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari
जानकारी मुताबिक यूपी-112 को सूचना मिली कि गांव वाले किसी महिला को पीट रहें हैं। इस पर वहां पहुंची पुलिस ने महिला को गांववालों से छुड़ाया और एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि इसी बीच गांववालों ने पुलिस के ऊपर ही हमला कर दिया। जिसमें एक महिला सिपाही समेत 2 सिपाही घायल हुए, बाकी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना का पता लगते ही सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हमले के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static