ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, SDM समेत जिले के कई अधिकारी मनाने में जुटे

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 01:41 PM (IST)

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान जारी है। लेकिन इसी बीच श्रावस्ती जिले में विधानसभा 290 क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि 5 साल में किसी प्रकार का विकास नहीं हुए।  11 बजे तक मात्र 21 लोगों ने ही वोट डाला है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों दी गई। सूचना पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे है।



जानकारी के मुताबिक मामला श्रावस्ती जिले के विधानसभा क्षेत्र  290  मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। जहां पर प्राथमिक विद्यालय लाल कैदुआ पर बूथ केन्द्र बनाया गया है। यहां पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मात्र 21 वोट पड़े तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पांच साल तक क्षेत्र में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ है। जिसकी वजह से वोट न देने का फैसला किया है। वहीं मौके पर एसडीएम समेत जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाने में जुटे है।

Content Writer

Ramkesh