विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 04:06 PM (IST)

रायबरेलीः रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नोखे राय के पुरवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि दोनों मीटर लगाने के नाम पर वसुली कर रहे थे।

बता दें कि लालगंज कस्बा क्षेत्र के नोखे राय के पुरवा में बिजली विभाग की एक टीम पहुंची। यहां मीटर लगाने को लेकर ग्रामीणों में नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई। वहीं मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट में जेई एसडीओ सहित कुछ ग्रामीण घायल हो गए। जेई और एसडीओ को गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद 108 एंबुलेंस के द्वारा घायलों को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां जेई की हालत गंभीर बनी हुई है। वही कुछ लोग वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहे।

लोगों का कहना है कि भागने में एसडीओ की गाड़ियां का संतुलन बिगड़ गया। जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आई हैं। मामला अवैध वसूली का बताया जा रहा है। सूचना के पाकर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों पक्षों से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। डॉक्टर द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में 2 लोग लाए गए थे। जिन्हें उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Tamanna Bhardwaj