अमरोहा में ग्रामीण ने भैंसे का मनाया ग्रैंड जन्मदिन: नोटों की पहनाई माला, लाखों की दावत और डीजे पर झूमे लोग!

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:56 PM (IST)

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अनोखी घटना सबका ध्यान खींच रही है। जहां एक ग्रामीण ने अपने भैंसे का जन्मदिन इतनी धूमधाम से मनाया कि पूरा गांव जश्न में डूब गया।

भैंसे को पहनाया नोटों का हार, गांव में निकाली शोभायात्रा
अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र के सुनगढ़ गांव में रहने वाले एक ग्रामीण ने अपने भैंसे को खास अंदाज में सजाया। उसने भैंसे के गले में हजारों रुपए के नोटों की माला डाली और गांव में उसकी नुमाइश (शोभायात्रा) निकाली। इस मौके पर डीजे बजाया गया और ग्रामीणों ने जमकर डांस किया। पूरे गांव में माहौल एक त्योहार जैसा बन गया।

केक काटा गया, सैकड़ों लोगों को करवाया भोजन
ग्रामीण ने अपने भैंसे के जन्मदिन पर केक काटा और सैकड़ों गांववालों को भोजन करवाया। इस कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च किए गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस अनोखे जश्न पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

राजनीति की चर्चा भी गर्म
अब इस कार्यक्रम को लेकर गांव में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई लोग मान रहे हैं कि यह ग्रामीण शायद आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है और भैंसे के जन्मदिन के जरिए अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश में है। हालांकि, ग्रामीण ने इस बारे में कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उसका यह अनोखा अंदाज अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static