अंधविश्वास की चपेट में गांव: महिलाएं कर रहीं कोरोना देवी की पूजा

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 05:39 PM (IST)

बलियाः एक तरफ कोविड-19 से लड़ने के लिए वैज्ञानिक और डॉक्टर वैक्सीन की खोज कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ ग्रामीण अब इस बीमारी को दैवीय प्रकोप मान रहे हैं। जिले के सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में कोरोना देवी की पूजा की खबरें सामने आ रही हैं। महिलाओं ने शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से निजात पाने और अपने परिवार की सलामती के लिए खरीद घाट पर एक फुट गहरा गड्डा खोदा और देवी गीत गाते हुए उसमें 9 लड्डू, 9 लवण और 9 गुड़हल के फूल सहित कई पूजा सामग्रियों को डाल दिया, फिर गड्ढे को मिट्टी से भर दिया।

पूछने पर महिलाओं ने बताया कि खेत में 2 महिलाएं घास काट रही थीं। वहीं, बगल में एक गाय घास चर रही थी, इसी दौरान गाय महिला बन गई। ऐसे में उसे देखकर घास काट रही महिलाएं डर से भागने लगीं। तब उसने दोनों महिलाओं को रोका और बोली कि आप लोग डरो मत, हम कोरोना माता हैं। मेरा देश में प्रचार- प्रसार करो और सोमवार व शुक्रवार को पूजन सामग्री चढ़ाकर मेरा आशीर्वाद लो, हम खुद चले जाएंगे। वजह चाहे कुछ हो इसे अंधविश्वास कहें या लोगों की आस्था पूरे क्षेत्र में पड़ रही बारिश के बीच महिलाओं द्वारा देवी गीत गाते हुए खरीद घाट पर पूजा करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। 


 

Tamanna Bhardwaj