कुशीनगर में ग्रामीणों ने वोट देने से किया इनकार, जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 10:47 AM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। वहीं इसी बीच कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा बूथ संख्या 320 , 321, 323 पर वोटरों ने वोट का बहिष्कार किया।  उनकी मांग की क्षेत्र में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ। जिससे नाराज लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया। 

PunjabKesari

ग्रामीणों का आरोप है कि काफी समय से लोग पुल बनाने की मांग कर रहे थे इसके बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया।  ग्रामीणों के धरने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में आला अधिकारी मौके पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

PunjabKesari

ग्राम प्रधान ने बताया कि इसके बारे में कई अधिकारियों और क्षेत्रीय नेताओं को अवगत किया। उसे बावजूद भी किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में पुल न होने की वजह से चार से पांच माह तक बच्चे स्कूल नहीं जाते है। पुल न होने की वजह से समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते जिसे उनकी मौत हो जाती है। जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है।  ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम जबरन वोट डलवाने ने का दबाव बना रहे है। फिलहाल ग्रीमण डीएम को मौके पर बुलाने पर अड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static