विकास दुबे को संरक्षण देने के मामले में विनय तिवारी, के शर्मा दोषी,  4 अक्टूबर चार्जशीट होगी दाखिल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 01:50 PM (IST)

कानपुर: विकास दूबे मामले में दरोगा के शर्मा और विनय तिवारी की चार्जशीट पुलिस ने तैयार कर ली है। घटना के दौरान पुलिस की बातों को लीक करने को लेकर आरोप लगे थे। साथ ही विकास दुबे को संरक्षण देने का भी मामला सामने आया था।

बता दें कि पुलिस टीम विकास दूबे के घर जब दाबिस देने गई थी उसी समय कुख्यात आराधी विकास दूबे ने आठ पुलिसकमीयों की हत्याकर दी थी। केके शर्मा को गैंगस्टर विकास दुबे से संबंध रखने, दबिश के दौरान पुलिस टीम की जान को खतरे में डालने और मौके से भागने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके आधार पर जांच चल रही थी। विनय तिवारी पर पुलिस डिपार्टमेंट में रहकर विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने का आरोप है।  इस निलंबित पुलिसकर्मी पर आरोप है कि जब पुलिस की टीम विकास को गिरफ्तार करने बिकरू गांव पहुंची थी, उससे पहले ही उसने गैंगस्टर को इस बारे में खबर पहुंचा दी थी।जिससे आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Ramkesh