UP होमगार्ड वेतन घोटाला मामले की जांच करने वाले SP का तबादला, संभाला कार्यभार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 09:30 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन घोटाला और बाइक बोट टैक्सी धोखाधड़ी मामलों की जांच का नेतृत्व करने वाले आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल का गौतमबुद्ध नगर से स्थानांतरण कर दिया गया है।

2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी विनीत जायसवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। जायसवाल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरण किया गया है। गौतमबुद्ध नगर में जुलाई 2018 में अपनी तैनाती के बाद से 31 वर्षीय अधिकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में एसपी के पद पर रहे। उनके नेतृत्व में हुई जांच में नवंबर में 5 होमगार्ड अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई और यहां होमगार्ड वेतन घोटाले में अनियमितताओं का खुलासा किया।

जायसवाल ने बाइक बोट टैक्सी सेवा धोखाधड़ी की जांच को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जायसवाल ने मंगलवार को शामली के एसपी के रूप में प्रभार संभाल लिया। उन्होंने अजय कुमार का स्थान लिया है, जिनका इसी पद पर मैनपुरी में तबादला कर दिया गया है।

Deepika Rajput